Thursday , January 16 2025

UP Election 2022 : बसपा ने जारी की संशोधित सूची, छह उम्मीदवारों की घोषणा

बसपा ने यूपी विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 22 जनवरी को जारी सूची में संशोधन किया है। इस संशोधित लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने यह सूची जारी की है। सूची के मुताबिक बिजनौर की धामपुर सीट से मूलचंद चौहान, मुरादाबाद की कुन्दरकी सीट से मोहम्मद रिजवान, बरेली की तीन सीटों नवाबगंज से युसुफ खान, फरीदपुर (सु) से शालिनी सिंह, बरेली से ब्रह्मानंद शर्मा, शाहजहांपुर की ददरौल सीट से चंद्रकेतु मौर्या को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

new ad