Sunday , January 19 2025

गोरखपुर: पति और दो बच्चों को छोड़कर महिला लापता, घर से गायब है ये सामान

गोरखपुर जिले के सहजनवां क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता शनिवार को लापता हो गई। आशंका है कि वह प्रेमी के साथ गई है। पति का आरोप है कि घर से 20 हजार रुपये और जेवर लेकर गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, महिला के पति ने गीडा थाना में तहरीर देकर बताया है कि उसकी पत्नी शनिवार दोपहर दो बजे के करीब घर से निकली थी। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर बच्चे परेशान हो गए और फिर इसकी जानकारी मुझे दी।

घर आकर देखा तो अलमारी में रखा 20 हजार रुपये नकद, मंगलसूत्र तथा कुछ सामान गायब थे। पीड़ित ने बताया की इनके दो बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र 17 वर्ष तथा 13 वर्ष है।

पत्नी के टेलीफोन नंबर पर कॉल करने पर महिला ने अपने पति को जवाब दिया कि अब हमारा आपसे कोई वास्ता नहीं और भविष्य में हम आपके पास वापस कभी नहीं आएंगे। पति ने पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

new ad