Sunday , January 5 2025

उत्तराखंड में हादसा: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक खाई में गिरा,दो की मौत, सात लोग घायल

उत्तराखंड के ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है। वहीं सात लोग घायल हुए हैं। बताया गया कि उक्त वाहन वाहन श्रीनगर से बिजनौर जा रहा था।

ट्रक में थे नौ लोग सवार
जानकारी के मुताबिक हाईवे पर तीनधारा के पास ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। यह हादसा गुरुवार तड़के हुआ। ट्रक में नौ लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य किया। 

शवों और घायलों को खाई से निकालकर दो एंबुलेंस में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि तीन व्यक्तियों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में भेजा गया। जहां से सभी सात घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। एक घायल हरिद्वार और बाकी घायल वाहन सवार यूपी के हैं। राहत-बचाव टीम घायलों को निकालने में लगी  हुई है। मौके पर उप निरीक्षक बछेलीखाल मौजूद हैं।

घायलों के नाम:
1- राहुल सैनी (25 वर्ष) पुत्र धर्म सिंह सैनी निवासी टांडा महिलाज नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश 
2- दिनेश कुमार (30 वर्ष) पुत्र कलवा राम निवासी नजीबाबाद 
3- मोहित (26 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी नजीबाबाद 
4- सतीश (32 वर्ष) निवासी नजीबाबाद 
5- विपिन कुमार (30 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी गांमणि नजीबाबाद 
6- उमेर (15 वर्ष) पुत्र समसुद्दीन निवासी सराय हरिद्वार उम्र
7- वीरेंद्र (28 वर्ष) पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम टांडा नजीबाबाद 

new ad