Thursday , January 16 2025

फिरोजाबाद में सड़क हादसा: हाईवे पर ट्रक ने वैन को मारी टक्कर, चालक समेत दो की मौत, तीन घायल

फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में हाईवे पर गुरुवार रात को आगरा जा रही वैन को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से वैन गड्ढे में पलट गई। हादसे में वैन सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल चालक सहित दो की मौत हो गई है।

हादसा गुरुवार रात करीबन 10 बजे हुआ। आगरा के ताजगंज निवासी बबलू, सनी, रफीक खान, रिहान, अमन वैन से फिरोजाबाद आए थे। वो रात में वापस आगरा जा रहे थे। उनके साथ सिमरन पुत्री अरबाज खान निवासी नजीर गंज थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद भी थी। जैसे ही वैन टोल प्लाजा के समीप स्थित जलसा रिसोर्ट के सामने पहुंची तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गया। 

ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

ट्रक ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वैन खाई में पलट गई। हादसे में वैन चालक और उसमें सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर भेजा। अस्पताल में चालक जयराज चौहान निवासी लोहामंडी, आगरा व रफीक खान की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

अन्य लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि हादसे में सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है तथा चालक की तलाश की जा रही है। 

ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, चालक घायल

थाना जसराना क्षेत्र के आबू अतुर्रा के पास गुरुवार दोपहर को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली सहित खाई में जा गिरा। लोगों ने चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गांव आबू अतुर्रा निवासी सर्वेश अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर बनबारा की तरफ गया था। दोपहर को कार्य निपटाकर लौट रहा था। गांव के पास आकर अचानक ट्रैक्टर से सर्वेश ने अपना नियंत्रण खो दिया। 

ट्रैक्टर ट्राली सहित सड़क किनारे खाई में जा गिरा। चीखपुकार मचने पर राहगीरों की भीड़ लग गई। मौजूद लोगों ने खाई में गिरे सर्वेश को बाहर निकाला और उसको अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर थाना जसराना पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।

new