Saturday , January 18 2025

जबलपुर में यस बैंक के बाहर खड़ी मोपेड से दो लाख रुपये चोरी

जबलपुर:माडल रोड स्थित यस बैंक के सामने खड़ी मोपेड की डिक्की में रखे दो लाख रुपये चोरी हो गए। घटना गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे की है। घटना के संबंध में सोहेब अहमद ने बताया कि उसकी नरघइया में बकरम की दुकान है। वह दुकान से दो लाख रुपये नकद व चेक लेकर बैंक गया था। चैक उसे यश बैंक में तथा नकदी दूसरे बैंक में जमा करनी थी। वह यस बैंक पहुंचा। दो लाख रुपये मोपेड की डिक्की में रखे थे। मोपेड खड़ी कर वह यस बैंक के भीतर गया। चैक जमाकर कुछ देर बाद बाहर निकला तो मोपेड की डिक्की में रखे दो लाख रुपये गायब थे। बैंक के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो मोपेड के पास तीन अज्ञात युवक खड़े नजर आए। संभवत: उन्हीं युवकों ने मोपेड की डिक्की से दो लाख पार कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

सट्टा खिलवा रहा वृद्ध पकड़ा गया : प्रेमनगर नई बस्ती अधारताल निवासी ताराचंद रजक 62 वर्ष को सट्टा खिलवाते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। आधारताल पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ताराचंद शारदा मंदिर के पास सट्टा पट्टी लिख रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान ताराचंद को पकड़कर उसके कब्‍जे से चार हजार रुपये व लाखों रुपये की सट्टा पट्टी जब्त की गई।

दो तस्करों से 113 लीटर शराब जब्त : घमापुर व बरेला में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 113 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। घमापुर थाना प्रभारी जीआर चंद्रवंशी ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर तेल मिल के पास दबिश दी गई। जहां शराब बेच रहे नरेश कुचबंधिया 42 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला को 56 लीटर कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा गया। इधर, बरेला थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि खरहर घाट नदी के पास दबिश देकर जितेंद्र उर्फ गुड्डू ठाकुर 20 वर्ष निवासी जैतपुरी को शराब बेचते हुए पकड़ा गया। उसके कब्जे से 57 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

new ad