Sunday , January 5 2025

Uttarakhand Chunav 2022: राहुल और केजरीवाल राहु-केतु, उत्तराखंड में आए तो लगा देंगे ग्रहण – शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नौगांव में चुनावी जनसभा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहु-केतु बताया। कहा कि यदि उत्तराखंड में ये दोनों आ गए तो उत्तराखंड पर ग्रहण लगा देंगे। उन्होंने कहा कि वह मध्यप्रदेश वालों के मामा हैं तो उत्तराखंड के लोगों के भी मामा हैं। इसलिए वोट मांगने आए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल ने उत्तराखंड राज्य बनाया और नरेंद्र मोदी इसे संवारने का काम कर रहे हैं।

नौगांव में पुरोला सीट से भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल के पक्ष में मध्यप्रदेश के सीएम ने शिवराज सिंह चौहान की जनसभा हुई। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के चारों धामों का विकास 16 हजार करोड़ की लागत से हो रहा है। उत्तराखंड की पवित्र भूमि वीरों की भूमि है, सीमा पर जब जरूरत पड़ती है, तो उत्तराखंड का जवान सीमा की रक्षा के लिए सबसे आगे दिखाई देता है।

कांग्रेसियों ने बताया जनसभा को फ्लॉप शो 
कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रसाद सेमवाल और किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दीवान असवाल ने भाजपा की जनसभा को फ्लॉप शो बताया। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा के छोटे, बड़े नेता मंच से मोदी मोदी की दुहाई देते रहे। आखिर मोदी के नाम पर कब तक वोट मांगेंगे। जनता मोदी के नाम पर नहीं विकास के नाम पर वोट देंगी।

शिवराज चौहान ने किया घर-घर जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी डा. धन सिंह रावत के प्रचार में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रीनगर शहर में ठेली, फड़ संचालकों और दुकानदारों से घर-घर संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को डा. धन सिंह रावत की ओर से क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों एवं उपलब्धि के पंपलेट वितरित करते हुए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सोमवार को भाजपा के स्टार प्रचारक व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बस अड्डा स्थिति स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा स्माकर पर पहुंचे। यहां  स्व. बहुगुणा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए प्रचार का शुभारंभ किया।

इस दौरान चौहान ने डा. धन सिंह रावत की पत्नी डा. दीपा रावत व कार्यकर्ताओं के साथ काला रोड, वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग गणेश बाजार, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर दुकानदारों, ठेली फड़ संचालकों से मुलाकात कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। भाजपा चुनाव कार्यालय में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी है। अध्यक्ष सहित नेता प्रतिपक्ष सभी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, जिसका जनता को पता चल चुका है। चौहान ने कहा कि मोदी और धामी की डबल इंजन सरकार ने पहाड़ तक रेल पहुंचाने और ऑल वेदर रोड निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने चोपता में की जनसभा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने थराली विधानसभा के चोपता गांव पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी भूपालराम टम्टा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उनके साथ पूर्व लोकसभा सांसद बलराज पासी, थराली विधायक मुन्नी शाह, विस चुनाव संयोजक डॉ. हरपाल नेगी भी जनसभा में मौजूद रहे। उन्होंने चौपता चौंरी मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी सिद्धपीठ मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लिया। शिवराज सिंह ने अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली भाषा में की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की। साथ ही उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड, जल जीवन मिशन, कोरोनकाल में मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेल लाइन, धारा 370, राम मंदिर निर्माण को भाजपा की बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, जेष्ठ उपप्रमुख कुशला सती, पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन रावत, मंडल अध्यक्ष एमएन चंदोला, विनोद मलेठा, जयानंद सती और सरोप सिनवाल मौजूद थे।

new