Thursday , December 19 2024

हमीरपुर में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत, दो घायल

हमीरपुर जिले में थाना बिवांर के छानी के निकट शुक्रवार रात एक बाइक पर सवार चार लोगों को ट्रक ने टक्कर मारी दी। हादसे में बांदा निवासी युवक की मौके पर व दूसरे की जिला अस्पताल में मौत हो गई। यह जानी गांव में यज्ञ समापन पर हो रहे भंडारे में शामिल होकर जा रहे थे।

शुक्रवार रात थाना ललपुरा क्षेत्र के स्वासा बुजुर्ग गांव निवासी विवेक (19) पुत्र रामबाबू, प्रानशु (18) पुत्र रमेश, जितेंद्र (20) पुत्र विजयपाल व बांदा के रिश्तेदार मोनू (18) पुत्र शिवचरन एक बाइक से छानी जा रहे थे। तभी रात करीब साढ़े दस बजे एक ट्रक कुचलता हुआ निकल गया।

जिसमें बांदा निवासी मोनू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं स्वासा बुजुर्ग गांव निवासी विवेक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी को बिवांर पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। दो लोगों को कानपुर रेफर किया गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

new ad