अतर्रा। एक ही मंडप तले आयोजित सामूहिक विवाह में 63 जोड़ों ने अपने जीवन साथी चुने। किसी तरह का दहेज लेन-देन नहीं हुआ। बुंदेलखंड किसान सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को यहां पीजी कालेज परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह के संयोजक समाजसेवी राधा और गोपाल सोनी रहे।
मंत्रोच्चारण और जयमाल की रस्मों के बीच साथ ही डांस आदि भी हुए। इसके पूर्व पुरोहितों ने सभी का विवाह संपन्न कराया। जोड़ों में बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर, झांसी, मऊरानीपुर सहित कानपुर के भी वर-वधु शामिल थे। जोड़ों को उपहार भी दिए गए।
अध्यक्षता मनीष रावत ने की। इसके पूर्व सर्वजातीय कन्या विवाह सम्मेलन इसी माह के पहले हफ्ते में तिंदवारी में हुआ था। अब 22 फरवरी को पहाड़ी (चित्रकूट) में होगा।