Thursday , January 16 2025

Uttarakhand Election 2022: रुद्रप्रयाग में उक्रांद के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला, केस दर्ज

उत्तराखंड में सोमवार को विधानसभा चुनाव के मतदान होना है। लेकिन उससे पहले ही उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यह हमला रुद्रप्रयाग में हुआ।

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात को रुद्रप्रयाग में जवाड़ी बाईपास के समीप उक्रांद के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला हो गया। उनके सिर और हाथ पर चोट आई है। कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को मोहित ने रुद्रप्रयाग में कई जगहों पर रोड शो के जरिये वोट अपील की थी। बताया जा रहा है कि देर रात 11 बजे वह अपने समर्थकों के साथ जवाड़ी बाईपास पर थे। इसी दौरान कुछ अज्ञातों ने उन पर हमला बोल दिया। हालांकि हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इधर, कोतवाल जयपाल नेगी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

new ad