Thursday , January 16 2025

यूपी: 56 हजार ग्राम पंचायतों में सहायकों का चयन पूरा, 1832 पर कार्यवाही लंबित

उत्तर प्रदेश की 56 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के चयन का काम पूरा हो गया है। शेष करीब 1800 पंचायत सहायकों के चयन की कार्यवाही जारी है। विधानसभा चुनाव बाद इनका भी चयन कर जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।

पंचायतीराज विभाग के मुताबिक सरकार ने प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की तैनाती का एलान किया था। इनके चयन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंपी गई थी। विभाग ने अब तक 56,357 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के चयन का काम पूरा कर लिया है। इनमें 53,555 से अनुबंध भी कर लिए गए हैं।

नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न कारणों से 1,832 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के चयन का काम विभिन्न स्तर पर लंबित है। विधानसभा चुनाव पूरा होने के बाद यह कार्यवाही भी पूरी हो जाएगी। विभाग इस संबंध में की जा रही कार्यवाही की नियमित मॉनिटरिंग कर रहा है।

new ad