तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम के लिए काउंटिंग लगातार जारी है। मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी। तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग(TNSEC) की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(DMK)ने वेल्लोर निगम क्षेत्र में अब तक 14 वार्डों में जीत हासिल कर ली है वहीं एआईएडीएमके को -4 वार्ड, पीएमके- 4 वार्ड, एएमएमके -1 वार्ड और निर्दलीय को तीन सीटों पर सफलता मिली है। वहीं भाजपा ने खाता खोलते हुए तिरुपुर, नागरकोइल, करूर में एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है।
अब तक यहां मिली भाजपा को जीत
तिरुपुर के वार्ड नंबर 9 से भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की। भाजपा प्रत्याशी को 230 मत मिले, जबकि द्रमुक प्रत्याशी को महज 30 मतों के अंतर से जमानत गंवानी पड़ी। करूर जिले में वार्ड नंबर तीन में भाजपा ने जीत दर्ज की। नागरकोइल निगम में वार्ड नंबर 9 में भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली।
तमिलनाडु में कुल 74,416 उम्मीदवार मैदान में थे
तमिलनाडु में 649 शहरी निकायों और 490 शहरी पंचायत, 138 नगरपालिका, 21 निगमों में 12 हजार 838 पदों के लिए चुनाव हुए थे। इस चुनाव में कुल 74,416 उम्मीदवार मैदान में थे।