Sunday , January 19 2025

गोरखपुर: चौराहों पर वाहन खड़ा किया तो कटेगा चालान, भरना पड़ेगा जुर्माना

गोरखपुर चौराहों पर वाहन खड़ा किया तो अगले माह से चालान कटेगा। फिलहाल, इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के जरिए इस पूरी व्यवस्था को अमल में लाने का अभ्यास चल रहा है।

आईटीएमएस कंट्रोल रूम से प्रमुख चौराहों की निगरानी शुरू हो गई है। चौराहों पर खड़े वाहनों को कैमरे से देखकर हटाने की सूचना भी दी जा रही है। चेतावनी दी जा रही है कि वाहन, चौराहों पर न खड़ा करें, वरना चालान कट जाएगा।

शहर के टीपीनगर, रुस्तमपुर, अमर उजाला तिराहा, पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर, यातायात चौराहा आदि जगहों पर आईटीएमएस के तहत कैमरे व ट्रैफिक लाइट लगाई गईं हैं। नगर निगम के नए भवन में इसका कंट्रोल रूम बना है। कंट्रोल रूम से सोमवार दोपहर में मोहद्दीपुर चौराहे पर होटल के सामने खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए बार-बार चेतावनी दी जा रही थी।

यहां से असुरन चौक की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे कई गाड़ियां खड़ी थीं, जिसकी वजह से जाम लग रहा था। इस पर कंट्रोल रूम से चेतावनी दी गई। इस पर पुलिसकर्मी सक्रिय हुए और वाहनों को किनारे कराया। विश्वविद्यालय व छात्रसंघ चौराहे पर भी वाहन चालकों को सचेत किया गया।

ऊंचे कैमरों से दिख रहा सब कुछ

ऊंचे खंभों पर लगे उच्च क्षमता वाले कैमरे, चौराहे की छोटी से छोटी वस्तुओं की भी स्पष्ट तस्वीर दिखा रहे हैं। कैमरे वाईफाई से कनेक्ट हैं और लगातार रिकार्डिंग होती है।

कंप्यूटर से जुड़े स्क्रीन पर अगर कोई तस्वीर दिखती है तो उसे जूम करके करीब से भी देखा जा सकता है। जैसे अगर कोई बाइक जा रही है और उसका नंबर स्पष्ट नहीं है तो उसे स्क्रीन पर रोककर जूम करके नंबर प्लेट का एक-एक अक्षर देखा जा सकता है। इससे निगरानी काफी आसान हो गई है।

एसपी ट्रैफिक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि चुनाव बाद आईटीएमएस को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया जाएगा। लोगों को पहले से सचेत किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अगले महीने से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

new ad