Sunday , January 19 2025

दिन दहाड़े स्टूडेंट को पीटकर उसकी चैन छीन ले गए हमलाभर

बिश्नाह। क्षेत्र में इन दिनों अपराध का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आम जनता इसका शिकार हो रही है। बुधवार सुबह तहसील से चोरी हुई मोटरसाइकिल मामले की पुलिस तफ्तीश ही कर रही थी कि बस स्टैंड में दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच बदमाशों ने ने एक विद्यार्थी को अकेला पाकर मारपीट की और उसकी चेन लूटकर फरार हो गए।
युवक की पिटाई होती देख कुछ स्थानीय लोग बीच बचाव करने में आए, लेकिन हमलावरों ने सभी को जान से मार देने की धमकी देकर निकल गए। लूट का शिकार हुए अजय कुमार पुत्र सिकंदर कुमार निवासी प्रताप सिंह पुरा ललियाना ने बातचीत में बताया कि पहले दिन स्कूल खुलने के बाद वह स्कूल पहुंचा था और भूख लगने के बाद खाना खाने आया था। यहां पहुंचते ही दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच युवकों ने उसे घेर लिया और तलाशी लेने लगे। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने मारना पीटना शुरू कर दिया और मेरी चांदी की चेन लूट कर भाग गए। हालांकि लोगों ने हमलावरों से छुड़ाया, जब लोग इकट्ठा होने लगे तो वह फरार हो गए। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची है, उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांचों आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है।
कस्बावासी प्रेमपाल शर्मा ने कहा कि आखिर यह क्या हो रहा है। कस्बे में आए दिन चोरी हो जाती है। कोई वाहन चोरी हो जाता है। वाहनों के टायर चोरी हो जाते हैं। अब कोरोना काल के बाद पहली बार स्कूल खुले हैं तो उसी दिन से यह लूटपाट और मारपीट की वारदात सामने आ रही है। आखिर लोग किस के भरोसे बच्चों को घरों से स्कूल में भेजेंगे। जबकि सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है। क्योंकि पुलिस का काम है गश्त करते हुए लोगों को अपराध से सुरक्षित रखना। जबकि यहां अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस जो चुपचाप थानों के अंदर बैठकर अपने कामकाज कर रही है। कुछ दिनों से आपराधिक मामलों में इतनी वृद्धि हुई है कि लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो गया।
इस संदर्भ में पुलिस ने लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।