Tuesday , April 29 2025

पाकिस्तान पर विदेशी जासूसी का सर्वाधिक खतरा

इस्लामाबाद| विदेशी जासूसों के निशाने पर पाकिस्तान के होने के खुलासे के मद्देनजर विदेश मामलों पर सीनेट की स्थाई समिति के सदस्यों ने गुरुवार को सरकार को सलाह दी कि वह विदेश मंत्रालय तथा विदेशों में मौजूद मिशनों की साइबर सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए।pak (2)

सीनेटर मुशाहिद हुसैन ने इससे पहले समिति से कहा कि पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से एक है, जिसपर विदेशी जासूस व्यापक स्तर पर नजर रखते हैं। बाकी के दो देश चीन तथा ईरान हैं।

हुसैन ने खेद जताते हुए कहा कि पाकिस्तान ने साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। मंत्रालय द्वारा साइबर सुरक्षा के लिए मांगे गए फंड को जारी करने में हुए विलंब पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, “इस संबंध में हम काफी देर कर चुके हैं।”