Sunday , January 19 2025

कन्नौज: ड्राइवर को झपकी लगने पर आगे चल रहे डंपर में घुसी बस, 40 यात्री घायल, कई गंभीर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर  दिल्ली से लखनऊ जाते समय जैसे ही बस सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर 150 सलेमपुर गांव के सामने पहुंची, तभी ड्राइवर को नींद आने से आगे चल रहे डंपर में बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि ड्राइवर बुरी तरह बीच में फस गया और बस बैठी 40 सवारियां घायल हो गई।

सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मी एवं पुलिस ने कड़ी मशक्कत से ड्राइवर को बाहर निकाल कर मिनी पीजीआई सैफई भेज दिया। वहीं मामूली रूप से घायल सवारियों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है। घटना के समय बस में बैठी सवारियां सो रही थीं। अचानक हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई।

बस में सवार सवारियों को दूसरे वाहन से भेजने की व्यवस्था भी की गई। ड्राइवर सहित कई यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

new