Sunday , January 19 2025

कांवड़ियों से नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे जाम: चंडी पुल पर दोनों तरफ घंटों फंसे रहे वाहन और कांवड़िए, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान डाक और पैदल कांवड़ियों की भीड़ से हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर सोमवार को लगे जाम से यात्रियों को जूझना पड़ा। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। चंडी पुल पर दोनों तरफ घंटों तक कांवड़ियों और अन्य यात्रियों के वाहन फंसे रहे। 

डाक कांवड़ियों के अपना दम दिखाया। वाहनों पर बंधे डीजे पर चल रहे भोले के भजनों पर मगन होकर डाक कांवड़ियां अपने गंतव्यों की तरफ बढ़ते हुए नजर आए। फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा में धर्मनगरी पहुंचे कांवड़ियों के चलते हरिद्वार-नजीबाबाद राजमार्ग पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही। 

वहीं दूसरी ओर वाल्मीकि चौक से लेकर शिव मूर्ति चौक तक भी वाहनों की लंबी कतार सुबह से ही देखने को मिली। शहर के अंदरूनी मार्ग पर लगे जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। धर्मनगरी की सड़कों पर वाहनों के दबाव के चलते लगे जाम ने लोगों की जान आफत में डाले रखी। 

सोमवार सुबह 11 बजे से वाल्मीकि चौक से लेकर शिव मूर्ति चौक तक ई-रिक्शा और थ्री व्हीलर की लंबी कतार लगी देखने को मिली। इसके चलते जहां मिनटों की दूरी को घंटों में पूरा करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर आसपास के दुकानदारों को भी इससे खासी परेशानी उठानी पड़ी। 

अपर रोड, बड़ा बाजार समेत अन्य बाजारों में जाम नजर आया। इससे शहरवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात पुलिस और सीपीयू के जवानों ने सूचना मिलने पर अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर जाम खुलवाया।

पार्किंगों में रही वाहनों की भीड़
सोमवार को शहर की पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग, गड्ढा पार्किंग, पंतदीप पार्किंग समेत अन्य पार्किंग में वाहनों की भारी भीड़ नजर आई। पार्किंगों में बाइक से लेकर ट्रक, डीसीएम समेत अन्य वाहनों की कतारें नजर आईं। इसके साथ ही कांवड़िए अपने साथ लाए बर्तनों में खाना बनाते दिखे।

बाजारों में कांवड़ियों ने की खरीदारी
शहर के अपर रोड, बड़ा बाजार, मोती बाजार, ठंडा कुआं वाला बाजार समेत अन्य बाजारों में पहुंचकर कांवड़ियों ने खेल खिलौने, कपड़े, मोती, शंख, नग-नगीने समेत अन्य सामान खरीदा।

new ad