Monday , November 18 2024

UP Chunav 2022: अंतिम चरण का मतदान जारी, योगी-मोदी की अपील- पहले मतदान फिर जलपान

यूपी में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान सोमवार सुबह सात बजे से जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘ उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।’

यूपी चुनाव के सातवें चरण के तहत नौ जिलों की 54 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। यहां 613 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा।

new ad