Monday , November 18 2024

Gold and Silver Price in MP: मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में बढ़े सोने और चांदी के रेट

Gold and Silver Price in MP: रतलाम। यूक्रेन–रूस युद्ध के चलते हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ती जा रही है। खानपान वस्तुओं के साथ–साथ मूल्यवान धातु सोना–चांदी के भाव आसमान छूते जा रहे हैं। चांदी फिर से 71 हजार और सोना 55 हजार रुपये के करीब आ गए हैं। रविवार अवकाश के बाद सोमवार को खुले बाजार में चांदी में 2300 रुपये किलो और सोने में 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तूफानी तेजी आई। अप्रत्याशित तेजी से सराफा में कामकाज पूरी तरह ठप है। आसमान छूते भाव सभी को हैरत में डाल रहे हैं। सराफा कारोबारियों के अनुसार यूक्रेन–रूस युद्ध थमने के बाद ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

अमेरिका द्वारा यू्क्रेन पर रूसी हमले की आशंका के बाद से सोना–चांदी के भाव में राकेट के समान तेजी का रुख बना हुआ है। यूक्रेन पर रूस द्वारा लगातार हमला करने से सोना–चांदी के भाव नए रिकार्ड की ओर बढ़ रहे हैं। सोमवार को दोनों मूल्यवान धातुओं के भाव में अप्रत्याशित तेजी ने सभी को चौंका दिया। इससे सराफा बाजार में असमंजस का माहौल बना रहा। व्यवसायी शुभम मूणत के अनुसार आरटीजीएस में चांदी के भाव 70900 रुपये और सोने के भाव 54500 रुपये रहे। एक फरवरी 2021 की तुलना में वर्तमान में चांदी में 2200 रुपये किलो की गिरावट आई है, वहीं सोने में 4500 रुपये प्रति 10 ग्राम की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। गत वर्ष एक फरवरी को चांदी के भाव 73100 रुपये और सोने के भाव 50000 रुपये रहे थे।

जबलपुर में सोना कैडबरी का भाव 52800 रुपय प्रति दस ग्राम, सोना 55000 आरटीजीएस, चांदी टंच 68800 हाजिर भाव, चांदी रिफाइन 69800 रुपय प्रति किलो और चांदी आरटीजीएस 72500 रुपये रहा।

ग्राहकी नहीं के बराबर

व्यवसायी प्रतीक जैन और ऋषभ संघवी ने बताया कि सोना–चांदी के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। इससे कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ग्राहक भाव सुनकर ही लौट रहे हैं तो कई लोग भविष्य में भाव नीचे आने की उम्मीद के चलते पुराने जेवर बेचने आ रहे हैं। सोना–चांदी के भाव दिनभर में कई बार ऊपर–नीचे हो रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों में भी घबराहट का माहौल है। ग्राहकों से ऊंचे दाम में खरीदी के बाद भाव नीचे आने का डर बना हुआ है।

एक नजर भाव में उतार–चढ़ाव पर

तारीख – चांदी (प्रति 1 किलो) – सोना (प्रति 10 ग्राम)

7 मार्च – 70900 – 54500

5 मार्च – 68600 – 53500

4 मार्च – 69100 – 52800

3 मार्च – 68400 – 52700

2 मार्च – 68600 – 52900

1 मार्च – 66300 – 52200

new