अपनी पत्नी और सालों की हत्या करने वाले आरोपी हितेंद्र के मकान में रहने वाली किराएदार पायल ने बताया कि घटना के समय वह अपने भाइयों के लिए खाना बना रही थी। गोलियों की आवाज सुनकर वह चौंक गई। उसका भाई यह देखने के लिए दौड़ा, लेकिन खून देखते ही वह वापस कमरे में आ गया। दोनों ने डर की वजह से कमरे में बंद कर लिया। उन्हें लगा कि आरोपी उसे भी गोली मार देगा। बाद में पता चला कि मकान मालिक ने अपनी पत्नी और अन्य लोगों की हत्या कर दी है।
इमारत के भूतल पर होटल में काम करने वाले कर्मचारी अहमद ने बताया कि काफी रात हो चुकी थी। वह खाना बनाने में व्यस्त था। इसी दौरान अचानक गोलियां चलने की आवाज सुनकर बाहर की ओर भागा। इमारत के बाहर भीड़ जमा हो गई थी। वह काफी डर गया था। वह तुरंत दुकान बंद कर वहां भाग गया। पड़ोसी राजा ने बताया कि गोली चलते ही वह घर के दरवाजे को बंद कर लिया। खिड़की से बाहर झांककर देखते रहे। स्थिति सामान्य होने पर बाहर निकले।