Thursday , January 16 2025

रफ्तार का कहर: बनारस में बेकाबू कार की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, चपेट में आने से बुजुर्ग घायल

वाराणसी के अर्दली बाजार में शनिवार सुबह रफ्तार का कहर नजर आया। बेकाबू कार ने सामने से आ रही ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। वहीं कार की चपेट में आने से एक राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में घायल ऑटो चालक और राहगीर को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान ऑटो चालक की मौत हो गई। इधर, हादसे के बाद कार छोड़ कर आरोपी चालक फरार हो गया।

मृत ऑटो चालक का नाम सलामुद्दीन (40) उर्फ बड़क पुत्र मैनुद्दीन निवासी पक्की बाजार  का रहने वाला है। वहीं घायल की पहचान छट्ठू लाल नामक बुजुर्ग के तौर पर हुई है। सिर और पैर में चोट लगने से घायल बुजुर्ग को  दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा है।

पुलिस ऑटो और कार को कब्जे में लेकर टक्कर मारने वाले आरोपी चालक की तलाश कर रही है। ऑटो चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। 

new ad