Sunday , January 19 2025

Holi Special Train: होली पर मुंबई और अहमदाबाद के लिए चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, कैंट स्टेशन पर होगा ठहराव

होली पर उत्तर रेलवे मुंबई और अहमदाबाद के लिए तीन ट्रेनों का संचालन 15 मार्च से शुरू कर रहा है। ये ट्रेनें कैंट स्टेशन होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों में टिकट आरक्षण कराकर ही यात्री सफर कर सकेंगे।
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के बीच होली स्पेशल ट्रेन 01009 एलटीटी-मऊ 15 मार्च की दोपहर दो बजे एलटीटी स्टेशन से छूटेगी और 17 मार्च की रात कैंट स्टेशन से होकर मऊ पहुंचेगी। जबकि 01010 मऊ-एलटीटी स्पेशल 17 मार्च की शाम 4:55 बजे मऊ से खुलेगी और कैंट स्टेशन, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज होेते हुए मुंबई जाएगी।

वहीं 09061/09062 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस होली स्पेशल का संचालन 15 मार्च से शुरू हो रहा है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कैंट स्टेशन से होकर गुजरेगी।

अहमदाबाद-दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन 14 से
अहमदाबाद-दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन संख्या 09417/09418 का संचालन 14 मार्च से किया जा रहा है। 09417 अहमदाबाद-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को अहमदाबाद से सुबह 9.10 बजे खुलेगी और अगले दिन कैंट स्टेशन से होकर रात 9.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 15 मार्च की रात 11.45 बजे यह ट्रेन 09418 दानापुर से खुलेगी और दूसरे दिन कैंट स्टेशन होकर तीसरे दिन सुबह 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

22 मार्च को आएगी दिव्य काशी यात्रा स्पेशल ट्रेन

आईआरसीटीसी की ओर से नई दिल्ली-वाराणसी के बीच 22 मार्च को ‘देखो अपना देश’ डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। पांच दिन के टूर पर आने वाले पर्यटकों को काशी का भ्रमण कराया जाएगा। काशी के विशिष्ट मंदिरों के साथ ही नव निर्मित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर व प्राचीन पंचक्रोशी यात्रा के महत्वपूर्ण मंदिरों का भ्रमण भी कराया जाएगा। इस ट्रेन में 156 यात्री रहेंगे।

यात्रा के लिए एसी प्रथम श्रेणी का किराया 29950 रुपये प्रति यात्री और एसी द्वितीय श्रेणी का किराया 24500 रुपये प्रति यात्री है। यात्रा की बुकिंग के लिए 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रत्येक यात्री को कोविड टीके का दोनों डोज लगा होना अनिवार्य होगा। इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित वाहनों द्वारा भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

new