Thursday , January 16 2025

Bhopal Crime News: शिक्षिका से उद्योगपति बनकर की दोस्ती, होटल में किया दुष्कर्म, डेढ़ लाख रुपये भी ऐंठे

भोपाल : मुरैना की शिक्षिका से मैट्रिमोनियल साइट पर उद्योगपति बनकर दोस्ती करने वाले आरोपित ने होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। बाद में आरोपित ने जरूरी काम का बहाना बनाकर उससे डेढ़ लाख रुपये भी ऐंठ लिए। आरोपित इतना शातिर था कि पीड़िता के पास उसके एक मोबाइल नंबर के अलावा कोई संपर्क नहीं है। चौकाने वाली बात यह है कि होटल संचालक ने बिना पहचान पत्र लिए ही उसे कमरा भी दे दिया। अब पुलिस उस होटल संचालक के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म और धमकाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मुरैना की रहने वाली 28 वर्षीय पीड़िता पेशे से शिक्षक है। अक्टूबर 2021 में एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर शरद पाटीदार नाम के एक युवक से उनका संपर्क हुआ। उसने खुद को इंदौर का बड़ा उद्योगपति बताया था। दोनों में आनलाइन बातचीत होने लगी। नवंबर 2021 को आरोपित ने पीड़िता को भोपाल घूमने के लिए बुला लिया। बाद में आरोपित ने एक होटल में किराये पर कमरा ले लिया, जहां पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद भी दोनों में बातचीत होती रही। आरोपित उससे शादी करने की बात कहकर रुपये लेने लगा। इस बीच महिला को उस पर शंका हुई कि यह इतना बड़ा उद्योगपति है और उसके पास रुपये तक नहीं हैं। जब महिला ने उससे पूछताछ की तो आरोपित ने मोबाइल बंद कर लिया। इस पर पीड़िता ने गोविंदपुरा थाने पहुंचकर एफआइआर दर्ज करा दी। अब पुलिस आरोपित की तलाश करने के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। महिला के पास आरोपित का न कोई अन्य मोबाइल नंबर और न ही पता है।

new