Sunday , September 29 2024

PM Awas Yojana: सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत ’सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट’ का किया शुभारंभ

PM Awas Yojana:  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्योपुर के करहल में पहुंचे, उन्होंने यहां पर पीएम आवास योजना के 19 हजार 166 आवासों की चाबी हितग्राहियों दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 149 करोड़ 20 लाख 79 हजार लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद हैं। सहरिया आदिवासी महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत अनोखे अंदाज में किया। महिलाओं ने सीएम को जड़ी बूटी से बनी माला पहनाकर उनका स्वागत किया। यह जडी बूटी की माला श्योपुर क्षेत्र के जंगलों में पाई जाने वाली विशेष जड़ी बूटियों से बनाई गई है। सहरिया महिला लघु वनोपज संग्रहण प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी की अध्यक्ष जमुना आदिवासी के मुताबिक मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के लिए वह जड़ीबूटी की माला तैयार करवाई गई है।

सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत दिए हैं पीएम आवास : मुख्यमंत्री जिन आवासों को सहरिया परिवारों को दे रहे हैं वे सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत आते है। सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत श्योपुर जिले के 19 हजार 166 आदिवासी परिवारों को उनके आशियाने मिलेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के तहत स्पेशल प्रोजेक्ट में सहरिया परिवारों के लिए आवास मंजूर किए गए हैं। विकासखंड कराहल में 11 हजार 380, विजयपुर में 4 हजार 223 और श्योपुर विकासखंड में 03 हजार 563 आवासों को स्वीकृति दी गई है। सहरिया जनजाति को आवास उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के माध्यम से राज्य शासन द्वारा भारत सरकार को भेजा गया था।मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री 10 करोड़ 99 लाख 43 हजार रुपये के विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण और 138 करोड़ 21 लाख 36 हजार रुपये के विकास निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी किया।

new