Thursday , January 16 2025

यूपी: प्रदेश में होली पर 18 और 19 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की सूचना जारी

यूपी सरकार ने होली के उपलक्ष्य में 18 व 19 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

18 मार्च को होली का अवकाश था पर अब 19 मार्च को भी अवकाश रहेगा।

छुट्टी की घोषणा होते ही विश्वविद्यालय कैंपस में उड़ा गुलाल
लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस मंगलवार को होली के रंग में सराबोर हो गया है। एक-एक कर जहां गर्ल्स हॉस्टल में होली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वहीं मंगलवार को डे-स्कॉलर्स के लिए भी होली समारोह का आयोजन विवि प्रशासन ने किया। वहीं छात्र-छात्राएं खुद भी दोस्तों के साथ जमकर होली खेल रहे हैं। मुख्य कैंपस से न्यू कैंपस तक होली के आयोजन हो रहे हैं। इसी तरह अन्य स्कूल कॉलेजों में भी छात्र-छात्राओं ने धमाल किया।

लविवि के छात्र कल्याण विभाग व सांस्कृतिकी द्वारा मालवीय भवन के सामने खुले प्रांगण में होली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय मौजूद रहे। छात्रों ने उन्हें अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में छात्रों ने कविताएं प्रस्तुत कीं तो कुछ ने गीतों के साथ रंग गुलाल उड़ाया। कई ने होली के लोकगीतों की प्रस्तुति दी तो ‘खाइके पान बनारस वाला, बुरा न मानो होली है, होली है भई होली है’ आदि गानों पर छात्र जमकर थिरके।

new