Thursday , January 16 2025

सिर पर खून सवार: यूपी में युवक की सनक ने ले ली तीन की जान, सात को फावड़े से किया अधमरा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां खानपुर थाना इलाके में एक युवक ने गांव के करीब 10 लोगों पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, खानपुर थाना इलाके के परवाना गांव में सोमवार सुबह एक युवक ने गांव के ही 8-10 लोगों पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर भेजा गया है। 

आरोपी वारदात के बाद से मौके से फरार है। कुछ लोग आरोपी को मंदबुद्धि बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उसकी मानसिक स्थिति ठीक बता रहे हैं। हालांकि, अभी तक वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। सीओ स्याना और एसपी सिटी मौके पर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।

new ad