Saturday , January 18 2025

Petrol Diesel Price Gwalior: ग्वालियर में पेट्रोल पर 83 और डीजल पर 82 पैसे बढ़े, जानें क्या पड़ेगा असर

Petrol Diesel Price Gwalior:  पिछले 137 दिन से स्थिर रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में मंगलवार से बढ़ोतरी हो गई है। ग्वालियर में पेट्रोल पर 83 पैसे और डीजल पर 82 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा होने की आशंका सभी पहले ही जता रहे थे। हालांकि चुनावों के ठीक बाद न सही, लेकिन परिणाम आने के 12 दिनों बाद दोनों के दाम बढ़ ही गए। ग्वालियर सहित प्रदेश के सभी जिलों में पेट्रोल के दामाें में 80 से 88 पैसे और डीजल में 82 पैसे का इजाफा हुआ है।

पेट्रोल और डीजल के दामों में 137 दिनों के ठहराव के बाद अब इजाफे का दौर शुरू हो गया है। यह बढ़ोतरी फिलहाल मामूली है, लेकिन इससे आशंका जताई जा रही है कि अब लगातार दामों में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की। यह बढ़ोतरी मंगलवार की सुबह छह बजे से ही प्रभावी हुई। ग्वालियर में पेट्रोल के दाम 83 पैसे बढ़कर 107 रुपये 90 पैसे हो गए, जबकि डीजल का दाम 82 पैसे बढ़कर 91 रुपये 51 पैसे प्रति लीटर हो गया। मंगलवार की सुबह 6 बजे से पहले तक शहर में पेट्रोल का रेट 107 रुपये 03 पैसे और डीजल का 90 रुपये 69 पैसे प्रति लीटर रहा। ग्वालियर जिले में स्पीड पेट्रोल पर 87 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पहले इसकी कीमत 110.04 पैसे चल रही थी। इजाफे के बाद अब यह 110.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

लोगों ने कहा इसका अंदाजा थाः पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद शहर के लोगों का कहना है कि इस बात का अंदाजा पहले से ही था। लोगों का यह भी कहना है कि रूस और यूक्रेन युद्ध का कुछ न कुछ असर तो भारत पर पड़ना था, जो तेल के दाम बढ़ने से नजर आ रहा है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद उम्मीद थी कि पेट्रोलियम कंपनियां जोर का झटका कभी भी धीरे से दे सकती हैं। पेट्रोल के दाम में आज का इजाफा चिंता बढ़ाने वाला तो है, लेकिन इससे लगातार दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला यदि शुरू हुआ, तो इससे आम आदमी की कमर टूट जाएगी। इससे लोगों की जेब पर बहुत बोझ पड़ेगा, क्योंकि आज के समय में पेट्रोल बहुत जरूरी हो चुका है।

new ad