गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में बम होने की झूठी सूचना देने वाले एक फर्जी कॉलर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर लगभग 12.15 बजे अस्पताल में कॉल आया कि परिसर में बम है लेकिन जांच करने पर कहीं बम नहीं मिला। इसके बाद मेदांता मेडिसिटी के निदेशक की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मेडिकल निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता की शिकायत के अनुसार, इस फर्जी कॉल के बाद अस्पताल में लोग घबरा गए। पुलिस ने फोन नंबर को सर्विलांस पर ले लिया है। उनके अनुसार, कॉल करने वाले ने बताया कि अस्पताल में आतंकी हमला हो सकता है और परिसर में एक बम लगाया गया है। इसके बाद फोन काट दिया गया।
सभी एंगल से हो रही जांच
एसएचओ दिनेश कुमार ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।