Saturday , January 18 2025

कोयला घोटाला: ईडी से परेशान अभिषेक बनर्जी व उनकी पत्नी ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, की तत्काल सुनवाई की मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की तरफ से जारी किए गए समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में सोमवार को वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जल्द सुनवाई की मांग की है। बता दें कि हाईकोर्ट अभिषेक बनर्जी की याचिका को पहले ही खारिज कर चुका है।

ईडी ने 29 मार्च को अभिषेक को पेश होने के लिए कहा था
प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी को बंगाल में कथित कोयला तस्करी से संबंधित धन शोधन मामले में 29 मार्च को पेश होने के लिए तलब किया था। इसके पहले अभिषेक दो बार ईडी के सामने पेश हो चुके हैं।

हाईकोर्ट ने अभिषेक बनर्जी की याचिका खारिज कर दी थी
गौरतलब है कि इससे पहले अभिषेक और उनकी पत्नी ने ईडी द्वारा दिल्ली तलब किए जाने के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया था। याचिका में कहा गया था कि दोनों पश्चिम बंगाल के निवासी हैं, इसलिए एजेंसी द्वारा उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में पेश होने के लिए नहीं बुलाया जाए। दिल्ली हाई कोर्ट ने 11 मार्च को उनकी याचिका खारिज कर दी थी। ईडी के अधिकारियों ने अभिषेक बनर्जी से इसी मामले में पिछले साल सितंबर में आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

क्या है मामला
ईडी ने अभिषेक बनर्जी से कोयला घोटाले  और उनके परिवार की दो कंपनियों के संबंध को लेकर पूछताछ की थी।  उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी के विदेशी बैंक अकाउंट को लेकर भी पूछताछ की गई थी। सूत्रों के मुताबिक ईडी को शक है कि अभिषेक बनर्जी के परिवार की कंपनियों को कोयला तस्करी से कमाए गए करोड़ों रुपए दिए गए थे, साथ ही कुछ पैसा रुजिरा बनर्जी के अकाउंट भी भेजा गया था।

new