Saturday , January 18 2025

समाजवादी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

akhilesh mulaym191 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के कुछ ही घंटों के अंदर समाजवादी पार्टी ने 19 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी. इस लिस्ट में पवन पाण्डेय को एक बार फिर अयोध्या से प्रत्याशी बनाया गया है. उनकी गुरुवार को ही सपा में वापसी हुई है. शिवपाल यादव ने एमएलसी आशु मलिक के साथ कथित तौर पर मारपीट के आरोप में उन्हें सपा से बर्खास्त किया था.

इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि गठबंधन को लेकर चर्चा हो रही है. सूत्रों के मुताबिक अभी भी कुछ गुंजाईश बची है क्योंकि सपा ने अमेठी, सुल्तानपुर समेत कई सीटों पर कैंडिडेट नहीं उतारे हैं.

ये भी पढ़े..  सपा की 191 प्रत्याशियों की सूची 

ये रही सूची

फैजाबाद

मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद

रुदौली से अब्बास अली जैदी

बीकापुर से आनंद सेन

अयोध्या से पवन पाण्डेय

गोसाईंगंज से अभय सिंह

अम्बेडकरनगर

कटेहरी से जयशंकर पाण्डेय

टांडा से अजीमुल हक़ पहलवान

जलालपुर से शंखलाल मांझी

अकबरपुर से राममूर्ति वर्मा

बहराइच

बलहा से वंशीधर बौद्ध

मटेरा से यासर शाह

बहराइच रुआब सईदा

प्रयागपुर से मुकेश श्रीवास्तव

कैसरगंज से राकेश वर्मा

श्रावस्ती

भींगा से इन्द्राणी वर्मा

श्रावस्ती से मो रमजान

बलरामपुर

तुलसीपुर से मो मसहूद खां

गैसड़ी से एसपी यादव

उन्नाव के पुरवा से उदयराज यादव को प्रत्याशी घोषित किया है.