Tuesday , March 4 2025

राजस्थान सरकार 60 करोड़ में खरीदेगी हेलिकॉप्टर

agustawestland_helicopter_12_12_2016जयपुर। राजस्थान सरकार 60 करोड़ रुपए में नया हेलिकॉप्टर खरीदेगी। यह चॉपर अगस्ता वेस्टलैड कंपनी से ही खरीदा जाएगा। सरकार का पुराना हेलिकॉप्टर इसी कंपनी का है और कंपनी पुराना हेलिकॉप्टर 12.40 करोड रुपए में बाय बैक करेगी।

सरकार के पास मार्च-अप्रैल 2017 तक नया चॉपर आ जाएगा। राजस्थान सरकार का पुराना चॉपर पांच साल से खराब पडा़ है। सरकार इसे नीलाम करने की कई बार कोशिश कर चुकी है, लेकिन सफल नहीं हुई।

अब सरकार ने कंपनी को ही बाय बैक का ऑफर दिया है और इसके साथ ही सरकार इस कंपनी से नया चॉपर खरीदेगी। खरीद का निर्णय हो चुका है और वित्त विभाग ने इसके लिए राशि भी जारी कर दी है।

हेलिकॉप्टर खरीद के लिए बनी समिति के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसकी स्वीकृति आते ही खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। फिलहाल सरकार किराए पर चॉपर लेकर काम चला रही है।