Wednesday , December 18 2024

भोपाल: 4 साल की मासूम ने पकड़ ली पानी गर्म करने की रॉड, करंट लगने से हो गई मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जरा-सी लापरवाही ने 4 साल की मासूम की जान ले ली। खेल-खेल में उसने पानी गर्म करने की रॉड को छू लिया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। अब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मामला भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र स्थित 110 क्वार्टर का है। सब्जी का ठेला लगाने वाले कैलाश यादव अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ रहते हैं। चार साल की राधिका उनकी बड़ी बेटी थी। बुधवार को राधिका अपने पड़ोस में रहने वाले हमउम्र बच्चे के साथ खेल रही थी। उस समय घर में बीमार व्यक्ति के लिए रॉड से पानी गर्म किया जा रहा था। राधिका खेलते-खेलते रॉड के पास पहुंच गई और उसने रॉड को पकड़ लिया। उस समय पानी गर्म हो रहा था। अचानक राधिका को करंट लगा और वह बेहोश हो गई। पड़ोसियों ने राधिका के परिजनों को सूचना दी और तत्काल अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

new ad