Wednesday , December 18 2024

Rape in Hanumangarh: बहला-फुसलाकर दो नाबालिग से अलग-अलग जगह दुष्कर्म, आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

हनुमानगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म के दो अलग मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले वारदात में आरोपी स्कूल से लौट रही लड़की को बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।  हनुमानगढ़ एसपी ने बताया कि 26 मार्च 2022 को परिवादी ने थाना संगरिया में रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने बताया कि स्कूल से घर आते समय उसकी नाबालिग भतीजी को रविंद्र उर्फ रवि पुत्र रणजीत सिंह निवासी फतेहपुर बहला फुसलाकर जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाकर अपने खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट और आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बुधवार को गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
   एसपी ने बताया कि इसी प्रकार 14 फरवरी 2022 को दूसरे परिवादी ने थाना संगरिया में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 13 फरवरी की रात उसकी बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला -फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आईपीसी की धाराओं और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद मंगलवार को आरोपी रिंकू उर्फ पंकज पुत्र कृष्ण लाल नायक (21) निवासी नगराना थाना संगरिया को गिरफ्तार किया गया है।

new