Wednesday , December 18 2024

कानपुर: सरेशाम बीजेपी विधायक के काफिले से चली गोली, राहगीर घायल, छानबीन में जुटी पुलिस

कानपुर के कल्याणपुर में बुधवार शाम को पनकी रोड से विधायक के काफिले से फायरिंग की गई। गोली वहां मौजूद राहगीर की गर्दन को छूकर निकल गई। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है। पुलिस घटनास्थल के पास मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर रही है। 
शिवराजपुर के बेहटा गांव निवासी देवेश बुधवार शाम को कल्याणपुर आए थे। वह पनकी रोड से कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ जा रहे थे। क्रॉसिंग बंद थी तो वह बाइक खड़ी कर वहीं रुक गए। उसी दौरान काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो कार से किसी ने गोली चला दी, जो देवेश की गर्दन में लगी।
जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक क्रॉसिंग खुली और पूरा काफिला वहां से बिल्हौर की तरफ चला गया। एडीसीपी पश्चिम बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आसपास के लोगों ने बताया है कि स्कॉर्पियो कार से गोली चली है। 

ये भी दावा किया गया है कि वह कार विधायक के काफिले में शामिल थी। सीसीटीवी फुटेज के जरिये कार का नंबर पता करने का प्रयास किया जा रहा है। केस भी दर्ज कर लिया गया है। एडीसीपी ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है। 
ब्लॉक प्रमुख की थी कार, एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो कार एक ब्लॉक प्रमुख की है। उसमें जो लोग बैठे थे, उनमें से एक ने गोली चलाई। वहीं इलाकाई लोगों ने बताया घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। इसके बावजूद पुलिस एक घंटे बाद पहुंची।
महिला ने बताया गर्दन से खून निकल रहा है
घायल दिनेश ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उन्हें लगा कि कोई टायर फटा है। गोली लगने का आभास ही नहीं हुआ। चंद सेकेंड बाद वहां खड़ी एक महिला ने दिनेश से कहा कि उसकी गर्दन से खून निकल रहा है।

new ad