Wednesday , December 18 2024

बलिया से नारद का टिकट काटकर लक्षमण गुप्ता को मैदान में उतार सकती है सपा

pनीरज मुलायमबलिया सदर से नारद राय को टिकट नही मिलेगा इसी उम्मीद से लक्षमण गुप्ता,राजमंगल यादव और सोनू सिंह अपने पैरोकारो से जुगत में लखनऊ में जमे है |इन सभी प्रत्याशियो में गुप्ता प्रबल दावेदाए माने जा रहे है | गुप्ता ने तो   राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर के कहने पर चुनाव की तैयारी कर रहे है |नीरज शेखर भले ही खुलकर कुछ नहीं बोल रहे  है लेकिन नारद राय के धूर विरोधी लक्षमण गुप्ता को बलिया सदर से  पार्टी में टिकट दिलवाने के  बड़े पैरवीकारों में एक है ।अगर नीरज की चली होती तो पहले लिस्ट में सपा में लक्षमण गुप्ता का नाम आ चुके होते लेकिन शायद अब हालात लक्षमण गुप्ता के पक्ष में  हैं। अखिलेश के करीबी रामगोविंद चौधरी भी लक्षमण गुप्ता के लिए पैरवी कर रहे है |

पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव चाहते है की बलिया सदर से नारद राय को फिर उतारा जाए भले नीरज शेखर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन इस मुद्दे पर वह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सम्पर्क में  हैं। इस सबके पीछे नीरज शेखर बलिया की सियासी जमीन को भलीभात जानते है की नारद को टीकट दिया जाता है तो यह सीट निकलना मुश्किल होगा | जिससे  कुछ हद तक इनकी भी बदनामी होगी की अपने जिले से नीरज शेखर एक भी उम्मीदवार जीता नही पाए | दूसरी वजह यह भी है की बलिया लोकसभा में बनिया वर्ग की संख्या ज्यादा है अगर शेखर लक्षमण गुप्ता को बलिया से टीकट दिला देते है तो बनिया वर्ग में पैठ बनाने में कामयाब हो जाएगे | जिसका लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव में नीरज शेखर को मिलेगा | नारद राय से पिछले लोकसभा चुनाव में हुई हार को शेखर नारद राय की अपनी बिरादरी से वोट दिलवाने में नर्म रुख अपनाए थे जिससे भुमिहार नीरज को वोट नही दिए और चुनाव हार गए थे | अब भूमिहार भाजपा में आ गए है जिसका बड़ा कारण मनोज सिन्हा है जिनको मोदी निजी तौर पर मानते है | मनोज सिन्हा पूर्वांचल में बड़े नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब भी हुए है | दूसरी तरफ रामगोविंद चौधरी नारद से इसलिए नाराज है की उनका टीकट नारद राय ही शिवपाल से मिलकर कटवाए है | इसका वजह था की बलिया टेंडर विवाद में रामगोविंद चौधरी  लक्षमण गुप्ता का अंदर ही अंदर मदद किए थे |

akhilesh mulaymविश्राम सिंह यादव राजमंगल यादव की पत्नी के लिए बलिया सदर से टीकट दिलाने का प्रयास में लगे है | नारद राय भी अपनी सियासी गोटी बैठाने के लिए लखनाऊ में डेरा जमाए है | सूत्रों का कहना है की लिस्ट में नाम नही होने की डर से नारद राय दिल्ली  रामगोपाल यादव से मिलने गए है | अखिलेश यादव जिद पर अड़े है की बलिया सदर  से नारद राय को किसी भी कीमत पर टीकट नही दूगा |

लक्षमण गुप्ता गुप्ता ने बताया की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात हुई थी उन्होंने कहा है की येयारी में लगा जाओ | जबतक बलिया सदर से प्रत्याशी की घोषणा हो जाती नही तब तक अफवाहों का बाजार गर्म रहेगा | सभी सपाई  नेता अपने टीकट की उम्मीद लगाए लखनऊ में डेरा जमाए बैठे है |