Monday , November 18 2024

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट : पांच साल में 10 फीसदी नीट पास छात्रों को भारत में मिला प्रवेश, 90 फीसदी विदेश पर ही निर्भर

यूक्रेन संकट के दौरान विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई पर उठे सवालों के बीच सरकारी आंकड़ों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते पांच वर्षों में हर साल नीट पास करने वाले केवल 10 फीसदी छात्र ही भारत के किसी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश ले पाते हैं। बाकी 90 फीसदी छात्र अपनी पढ़ाई के लिए विदेश पर ही निर्भर रहते हैं। ऐसा इसलिए है कि भारत में चिकित्सा शिक्षा की अत्यधिक मांग के आगे एमबीबीएस सीटों की संख्या काफी कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की दो अलग-अलग रिपोर्टें बताती हैं कि वर्ष 2014 से अब तक देश में एमबीबीएस सीटों की संख्या में करीब 75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साल 2014 से पहले देश के मेडिकल कॉलेजों में कुल 51,348 एमबीबीएस सीटें थीं, जिनकी संख्या अब 89,875 पहुंच गई है। बावजूद इसके हर साल नीट पास करने वाले करीब 10 फीसदी छात्र ही देश के सरकारी या फिर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में सीट हासिल कर पाते हैं। मंत्रालय की दूसरी रिपोर्ट बताती है कि देश में 596 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज हैं।

देश में मेडिकल कॉलेजों की स्थिति

  • 89,875 एमबीबीएस सीटें
  • 596 कॉलेज
  • 313 सरकारी कॉलेजों में 46,560 सीटें
  • 283 निजी कॉलेजों में 43,315 सीटें

पांच सालों में 35 फीसदी छात्रों की संख्या बढ़ी
रिपोर्ट के अनुसार, साल 2017 से 2021 के बीच आयोजित नीट परीक्षा में करीब 35 फीसदी से अधिक छात्रों की संख्या बढ़ी है। हालांकि इस दौरान 20 हजार से अधिक एमबीबीएस सीटों में भी इजाफा हुआ है, लेकिन छात्रों की कुल संख्या के आगे सीट फिर भी कम हैं।

सालकुल सीटनीट पंजीयनपास छात्र
201767,52311,38,8906,11,539
201870,43313,26,7257,14,562
201980,31215,19,3757,97,042
202085,02515,97,4357,71,500
202189,87516,14,7778,70,074
  • तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेजों हैं। अगर राज्यवार मेडिकल कॉलेज और एमबीबीएस सीटों के बीच तुलना करें तो कहीं कॉलेजों की संख्या कम है तो कहीं सीटें कम हैं।
  • सिक्किम देश का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां एक भी सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के पूर्व सदस्य डॉ. विनय अग्रवाल का कहना है कि जिन छात्रों को यहां प्रवेश नहीं मिल पाता है, उनमें से हर कोई विदेश नहीं जा पाता है, 90 में से 20 से 30 फीसदी छात्र विदेश जाते हैं, बाकी डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं कर पाते।

इन 4 राज्यों में सबसे अधिक कॉलेज

राज्यकॉलेजसीट
तमिलनाडु6910,425
कर्नाटक609,695
महाराष्ट्र599,450
उत्तर प्रदेश678,678
new ad