Thursday , December 19 2024

Gold Silver Latest Price in Raipur: होली के बाद बढ़ी सोने-चांदी की कीमत, अगले तीन महीने तक जमकर खरीदारी का अनुमान

रायपुर : होली के बाद राजधानी में सोने-चांदी की कीमतों में चमक बढ़ चुकी है। इस साल सबसे ज्यादा मुहुर्त साथ ही कोरोना के आंकड़े नगण्य रहने की वजह से रिकार्ड शादियां होने का अनुमान है। इसकी वजह से बााजार में खरीदारी भी बढ़ेगी। नवरात्रि के साथ ही बाजार रौनक बिखर रही है।

रायपुर सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने की कीमतें वर्तमान में प्रति 10 ग्राम 52500 रुपये पर कायम है, वहीं चांदी प्रति किलो पक्की 67500 रुपये पर बिक रही है। सोने-चांदी में लगातार उछाल की स्थिति के बाद शहर के सदर बाजार, जीई रोड सहित अन्य शो-रूम में खरीदारी में तेजी देखी जा रही है।

रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि 11 मार्च को सोने की कीमतें 53500 रुपये तक पहुंच चुकी थी। इसके बाद कीमतों में कुछ कमी दर्ज की गई, लेकिन सोने की कीमतें अभी भी 52 हजार के पार बनी हुई है। वर्तमान में 22 कैरेट सोने की कीमतें 48300 रुपये और 20 कैरेट की कीमतें 44100 रुपये पर बनी हुई है।

बीआईएस की अनिवार्यता के बाद ज्यादा शो-रूम में बीआईएस हॉलमार्किंग गहनों की बिक्री और मांग बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के हालतों के बाद कीमतें का रूख स्पष्ट होगा, लेकिन यह तय है कि देश के भीतर सोने-चांदी की मांग अगले तीन महीनों तक बेहतर रहने की संभावना जताई जा रही है।

इस सबसे ज्यादा रिटर्न

बाजार के हालातों पर गौर करें तो इस साल सोने-चांदी की कीमतों में सबसे ज्यादा रिटर्न देखा गया है। जनवरी-2022 की शुरूआत में सोने की कीमतें 50200 से 50300 रुपये और चांदी की कीमतें 65500 रुपए के आस-पास थी। 15 फरवरी के आते-आते सोना प्रति 1 ग्राम 51100 रुपये पर पहुंच गया। मार्च महीने में कीमतें 52 हजार के पार हो गई। इसके बाद से रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के हालातों की वजह से कीमतों में फिर तेजी देखी गई।

new