Shajapur News: शाजापुर। शाजापुर जिले के अवंतिपुर बड़ोदिया थाना क्षेत्र की पोलायकला पुलिस चौकी के ग्राम खड़ी डोडिया में सोमवार को पुलिस और प्रशासन द्वारा हिस्ट्रीशीटर बदमाश के दो मंजिला मकान को ढहाया गया है। करीब आधे घंटे की मशक्कत में मकान का अधिकांश हिस्सा ढहा दिया गया है, कार्रवाई अभी भी जारी है। एसडीएम शुजालपुर सत्येंद्र सिंह और एसडीओपी संदीप मालवीय ने बताया कि सुरेश उर्फ राका का दो मंजिला मकान गिराया गया है। एसडीओपी मालवीय और एसडीएम सिंह के अनुसार राका पर तीन दर्जन अपराध दर्ज हैं। उसने अवैध कब्जा कर दो मंजिला मकान बनाने के साथ ही ग्रामीणों की करीब 80 बीघा कृषि भूमि पर भी कब्जा कर रखा है।
एसडीएम का कहना है कि मामले में पीड़ित सामने आएंगे तो नियमानुसार कार्यवाही कर खेती की जमीन को भी कब्जा मुक्त कराया जाएगा। अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा राका को पूर्व में कई नोटिस दिए गए थे। किंतु उसका कोई असर देखने को नहीं मिला। जिस पर सोमवार को प्रशासन और पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से अवैध मकान ढहाया गया है।