जौनपुर जिले में मंगलवार देर रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए। इनमें से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात मुखबिर से बदमाशों के बारे में खबर मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने सुजानगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर नहर पुलिया के पास घेराबंदी की।
इसी दौरान सामने से दो बाइक आती दिखी, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया। इसपर बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश विपीन के पैर में लगी जिससे वह गिर पड़ा। तीन अन्य बदमाश बाइक से कूदकर सड़क किनारे झाड़ियो में छिपते हुए भागने लगे, जिन्हे घेरकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
आरोपियों की पहचान विपीन यादव पुत्र महेश प्रसाद यादव निवासी ग्राम खड़ारी थाना पवारा, दीपक यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम बीबीपुर थाना सिकरारा, राजेश पटेल पुत्र सालिकराम निवासी ग्राम खड़ारी थाना पवारा , सत्यम तिवारी पुत्र रविंद्र नाथ तिवारी ग्राम थलोई थाना मछलीशहर के तौर पर हुई है।
कब्जे से लूट की दो बाइक, मोबाइल फोन, तमंचा-कारतूस और नकदी बरामद किया गया है। एएसपी ग्रामीण के मुताबिक गिरफ्त में आए सभी बदमाशों पर विभिन्न पुलिस थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों से पूछताछ कर उनकी पूर्व के अपराधों में संलिप्तता के अलावा क्षेत्र में उनकी गतिविधियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।