Saturday , January 18 2025

ओडिशा : देरी से स्कूल पहुंचने की ऐसी सजा, सात छात्राओं से लगवाई 100-100 उठक-बैठक, हो गईं बेहोश

ओडिशा के बोलांगिर जिले में शिक्षक की क्रूरता का मामला सामने आया है। एक सरकारी स्कूल की सात छात्राएं जब देरी से विद्यालय पहुंची तो नाराज अध्यापक ने उनसे 100-100 उठक-बैठक लगवा दी। इससे छात्राएं बेहोश हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह घटना बालांगिर जिले के पाटनगढ़ के बापूजी हाई स्कूल में हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सात छात्राएं नियमित प्रार्थना खत्म होने के बाद पहुंची स्कूल पहुंची थीं। इस पर शिक्षक ने उन्हें यह सजा दी थी। जब छात्राओं ने प्रचंड गर्मी के बीच उठक-बैठक लगाई तो बेहोश हो गईं, उन्हें ताबड़तोड़ एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया। 
छात्राओं की हालत स्थिर
पाटनगढ़ के अनुविभागीय स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार इन छात्राओं की हालत प्राथमिक उपचार के बाद स्थिर है। अस्पताल में आने के पूर्व वे गंभीर स्थिति में थीं। इस बीच ओडिशा के स्कूली शिक्षा मंत्री रंजन दास ने आरोपी शिक्षक बिकास धारुआ के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। उनके अनुसार पाटनगढ़ के सामुदायिक शिक्षा अधिकारी शंकर प्रसाद मांझी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
बच्ची से लगवाई थी 450 उठक बैठक
अनुशासन के नाम शिक्षकों की क्रूरता व विद्यार्थियों से मारपीट की घटनाएं आती रहती हैं। इससे पहले मुंबई के मीरा नगर इलाके में होमवर्क नहीं करने पर आठ साल की बच्ची से कथित तौर पर 450 उठक-बैठक लगवाई थी। इससे वह इतनी बीमार पड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। 

new