Wednesday , December 18 2024

सीएम शिवराज ने कानून व्यवस्था को लेकर बुलाई बैठक, खरगोन-बड़वानी की घटनाओं पर चर्चा

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सुबह बड़ी बैठक बुलाई। इसमें खरगोन और बड़वानी के सेंधवा सहित मालवा-निमाड़ में हुई घटनाओं पर चर्चा हो रही है। बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित सीएस, डीजीपी, एसीएस होम, एडीजी इंटेलीजेंस सहित संबंधित अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

गृहमंत्री ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

इसके पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि जब दिग्विजय सिंह के शांति दूतों ने रामनवमी के जुलूस पर पत्थर फेंके, तब तो उन्होंने ट्वीट कर कोई सवाल नहीं खड़ा किया। अब जब हम दंगाइयों पर कार्रवाई कर रहे हैं, तो दिग्विजय सिंह जी को पीड़ा हो रही है। दिग्विजय सिंह भ्रम फैलाकर सांप्रदायिक तनाव को हवा देना चाहते हैं। अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर मस्जिद में झंडा फहराने की जो तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है, वो मध्य प्रदेश की नहीं है। इस विषय में वैधानिक कार्रवाई को लेकर विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3 नए केस आए हैं, वहीं 12 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 43, संक्रमण दर 0.05% और रिकवरी रेट 98.70% है।

new