Saturday , January 18 2025

रायपुर में 4 जोड़ों का सामूहिक विवाह और 50 बच्चों का जनेऊ संस्कार में रही धूम

रायपुर :छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देवपुरी स्थित गोदड़ी वाला धाम में सिंधी समाज के चार जोड़ों का विवाह कराया गया। यह आयोजन फरवरी में होना था, जिसे कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। अब दो माह बाद धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ। दोपहर बाद विवाह की रस्में प्रारंभ हुई। गोदड़ी धाम से बरात निकाली गई। अब शाम को विदाई दी जाएगी।

सेवादारी अमर गिदवानी ने बताया कि गोदड़ी वाला धाम और छत्तीसगढ़ जनरल सिंधी प्रदेश पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में संत बाबा हरदास राम साहिब व संत बाबा गेलाराम साहेब के आशीर्वाद से और जलगांव साहिब के महंत देवी दास, महंत अम्मा मीरा देवी के सानिध्य में विवाह का आयोजन किया गया।

संत बाबा गेलाराम साहेब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 4 जोड़ों का सामूहिक विवाह और 50 बच्चों का जनेऊ संस्कार और एक बालक का मुंडन संस्कार संपन्न हुआ। शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल आशीर्वाद देने विशेष रूप से उपस्थित रहे। सिंधी समाज के अन्य संतों के सान्निध्य में संत गेलाराम साहब के जन्मोत्सव पर केक काटकर खुशियां मनाई गई। आयोजन में अमर गिदवानी, हरीश, प्रकाश लालवानी, पवन प्रीतवाणी, सतीश थौरानी समेत काफी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल हुए।

नेकी कर फाउंडेशन ने सकोरा और दाना पैकेट बांटे

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नेकी कर फाउंडेशन ने पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए सकोरा और दाना का वितरण किया जा रहा है। नेकी कर फाउंडेशन ने रामनवमी के अवसर पर वीआइपी रोड स्थित राम मंदिर के पास 2,000 से अधिक सकोरा और 3,500 से अधिक दाना पैकेट का वितरण किया। बता दें कि नेकी कर संस्था शहर में दुर्घटना व बीमार पशु-पक्षियों का बचाव कार्य करती है। इस भीषण में प्रतिदिन पानी की कमी की वजह से कई पक्षी बीमार अवस्था में मिलते हैं। उनका समुचित इलाज भी किया जा रहा है।