Saturday , January 18 2025

पति-पत्नी में अक्सर होता था विवाद, मारता- पीटता था पति

सादात। पति शिवदास उर्फ डब्लू सोनकर और पत्नी रीना देवी में आए दिन विवाद होता था। अक्सर ही पति पत्नी को मारता-पीटता था। ऐसे में एक वर्ष पूर्व पत्नी अपने पुत्र राहुल और पुत्री सेजल को लेकर मायके चली गई थी। परिजनों के काफी समझाने-बुझाने के बाद वह दो माह पूर्व ही पुत्र-पुत्री के साथ ससुराल आई थी, लेकिन पति हमेशा पत्नी को संदेह के नजर से देखता था। आखिरकार उसने दो मासूमों के साथ पत्नी को मौत के घाट उतारकर खुद की भी ईह लीला समाप्त कर ली। इन बातों की चर्चा आसपास के लोगों के जुबान पर बनी हुई है।


खटिक बस्ती निवासी शिवदास सोनकर उर्फ डब्लू चार भाई में दूसरे नंबर पर था और परिवार के साथ भाइयों से अलग रहता था। सादात बाजार में उसकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान थी, जो एक वर्ष से बंद चल रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि पति, पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था, जिसको लेकर अक्सर ही विवाद होता था और वह पत्नी को मारता-पीटता था। इससे आजिज आकर रीना देवी एक वर्ष अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके देवकली ब्लाक के पहाड़पुर गांव चली गई थी। मायके पक्ष के लोगों द्वारा कई बार पुलिस से शिवदास की शिकायत भी की गई थी। इधर, लोग भी उसे काफी समझाते-बुझाते रहते थे। आखिरकार शक की बीमारी ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम तक पहुंचा ही दिया। इधर, परिजन दहाड़े मारकर रो- बिलख रहे थे, वहीं रह-रहकर उठ रही चित्कार से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि पति शिवदास सोनकर पत्नी पर संदेह करता था। घटना स्थल को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसने वारदात को अंजाम देने से पूर्व तैयारी कर रखी थी। दो तकिया भी कब्जे में लिया गया है, जिस पर खून लगा हुआ था। यह अपने भाई से अलग रहता था। वैसे पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

new ad