Thursday , January 16 2025

बाराबंकी: युवक की हत्या कर शव एसयूवी में छोड़ा, गाड़ी पर लगा मिला भाजपा का झंडा, शव की पहचान हुई

बाराबंकी के जैदपुर में युवक की हत्या कर आरोपी नहर किनारे एसयूवी में शव को छोड़कर फरार हो गए। युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। सूचना पाकर मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉक तोड़कर शव बाहर निकाला। शव खून से लथपथ था। मामले की जांच की जा रही है। एसयूवी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है।

युवक की पहचान लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के रुदही निवासी जगतपाल के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा बताया जा रहा है जिसके विवाद में युवक की हत्या की गई। हत्यारों ने एसयूवी को नहर के किनारे खड़ी कर शव में उसमें छोड़ दिया।

जैदपुर थाना क्षेत्र के पाटमऊ गांव के बाहर नहर के किनारे एक एसयूवी मंगलवार की सुबह खड़ी मिली। ग्रामीणों की सूचना पर सुबह करीब 6:00 बजे पहुंची जैदपुर पुलिस ने लॉक तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ एक युवक का शव चादर से ढका मिला। जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी।

जांच में पता चला कि युवक लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के रुदही गांव का निवासी जगतपाल (40) है। एसयूवी युवक की पत्नी पिंकी के नाम रजिस्टर्ड पाई गई। गाड़ी में बैंक पासबुक और चेक आदि मिलने से मामला प्रॉपर्टी से जुड़े होने का अनुमान लगाया जा रहा है।  हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर घटनास्थल की जांच की।

प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नहर किनारे खड़ी टाटा सफारी का लॉक तोड़कर अंदर देखा गया तो युवक की लाश बरामद हुई है। जिसकी पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।