Thursday , December 19 2024

राहत: हर्ड इम्यूनिटी ही सुरक्षा कवच, चौथी लहर होगी बेअसर, संक्रमण बढ़ेगा लेकिन नहीं बिगड़ेंगे हालात

कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेशवासियों में हर्ड इम्यूनिटी बन चुकी है। इसका कवच कोविड की चौथी लहर से आमजन की सुरक्षा करेगा। मरीजों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन उनकी हालत अति गंभीर नहीं होगी। चौथी लहर में संक्रमण का स्वरूप नहीं बदलेगा। अभी तक जो केस सामने आए हैं, वे ज्यादातर ओमिक्रॉन के हैं। यह कम खतरनाक होता है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य सलाहकार समिति की ओर से दी गई है। 

समिति की बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर गाइडलाइन भी तैयार की गई। इसे जल्द मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। समिति के अध्यक्ष व एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि टीकाकरण के कारण लोगों में हर्ड इम्यूनिटी पाई जा रही है। 

ऐसे में चौथी लहर में संक्रमण का हल्का-फुल्का असर ही लोगों पर देखने को मिलेगा। ओमिक्रॉन वैरिएंट होने की वजह से संक्रमण दर तो तेज होगी लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम रहेगी। कोविड गाइडलाइन का पालन, जांच और टीकाकरण से चौथी लहर से बचा जा सकता है। 

दिल्ली और यूपी में देश के एक तिहाई सक्रिय मरीज
कोरोना संक्रमण में तेजी दिल्ली-एनसीआर से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों तक में दिखाई देने लगी है। पूर्वोत्तर के सिक्किम राज्य में देश के सबसे अधिक सक्रिय मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, देश के एक तिहाई सक्रिय मरीज दिल्ली और यूपी में ही हो गए हैं। यहां लगातार इन उपचाराधीन संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ रही है।

अब एक दिन में 66 फीसदी बढ़े संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बीते एक दिन में 66 फीसदी संक्रमित बढ़े हैं। बीते एक दिन में 2,067 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 40 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इनके अलावा 1547 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इससे पहले 18 अप्रैल को दैनिक मामलों में 90 फीसदी तक का उछाल आया था, लेकिन 19 अप्रैल को करीब 40 फीसदी की कमी दर्ज करने के बाद फिर से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ी है।

संक्रमण की दर थमी, 170 नए मरीज मिले

प्रदेश में संक्रमण की दर सप्ताहभर से 0.14 फीसदी के करीब बनी हुई है। हालांकि मंगलवार को 170 नए मरीज मिले हैं, जबकि 110 उपचार के बाद ठीक हुए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 856 हो गई है। प्रदेश में 24 घंटों में 113385 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 170 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

इसमें गौतमबुद्ध नगर में 103, गाजियाबाद में 33, लखनऊ में पांच, मेरठ में तीन, प्रयागराज में चार, गोंडा में चार मरीज मिले हैं। इसी तरह बुलंदशहर, वाराणसी में दो-दो, आगरा, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, बागपत, महराजगंज, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, आजमगढ़, बस्ती, देवरिया, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर में एक-एक मरीज मिले हैँ। बीते 24 घंटे में 110 व्यक्तियों को उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है।

टीकाकरण हुआ तेज
प्रदेश में टीकाकरण तेज करने का निर्देश दिया गया है। अब तक 30 करोड़ 86 लाख 80 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की पूरी जनसंख्या को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है। 86.69 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 

इसी तरह 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 94.26 प्रतिशत किशोर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 61.64 प्रतिशत किशोर टीके की दूसरी खुराक प्राप्त कर चुके हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 35 लाख 32 हजार से अधिक बच्चों ने टीके की खुराक प्राप्त कर ली है।

new