Thursday , December 19 2024

अयोध्या: नहर में कार गिरने से तीन की मौत, दो की हालत गंभीर, बरात से लौटते वक्त हुआ हादसा

अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के रंगोली के पास गुरुवार देर रात करीब 10:30 बजे बरात से लौटते समय एक कार नहर में गिर गई। हादसे में कार में सवार पांच लोगों में से तीन की मौत हो गई, जबकि दो का गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया गया कि कार में विजय पांडे पुत्र (28) अमरनाथ पांडे निवासी बैरमपुर, थाना इब्राहिमपुर, जिला अंबेडकर नगर, अतुल पांडे (25) पुत्र राम शंकर पांडे, रवि शर्मा (23) पुत्र विष्णु शर्मा, श्रवण पांडे (31) पुत्र राजेंद्र प्रसाद पांडे, अरविंद कुमार (42) पुत्र अनिरुद्ध कुमार सवार थे। ये सभी लोग इसी थाना क्षेत्र के पूरे पहलवान बरात में आए थे। बरात से लौट कर अपने घर जा रहे थे कि दर्शन नगर-गंगौली मार्ग पर बड़ी नहर में कार गिर जाने से सभी लोग पानी में डूब गए। 

जन सहयोग की मदद से मौके से नहर से सभी को निकलवाया गया, जिसमें विजय कुमार पांडे व अरविंद कुमार को बचा लिया गया। जबकि, अतुल पांडे, रवि शर्मा व श्रवण पांडे की मृत्यु हो गई। सभी को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया, जिसमें विजय पांडे व अरविंद कुमार पांडे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर अधिकारी व एसडीआरएफ की टीम मौजूद रही। गाड़ी को नहर से बाहर निकलवाने का प्रयास चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक पूरा कलंदर राजेश सिंह ने बताया कि घायल व मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है।

new ad