Saturday , January 18 2025

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया औचक निरीक्षण : बोले- ठीक से जिम्मेदारी निभाइए, नहीं तो मुझे ही कुछ करना पड़ेगा

महमूदाबाद/सीतापुर : सुबह 10.50 बजे पैंट-शर्ट पहने एक लंबे कद का व्यक्ति सीएचसी महमूदाबाद की महिला विंग में दाखिल हुआ। बिना किसी को कुछ बताए पहले टहलकर पूरे हालात का जायजा लिया। फिर थोड़ी देर बाद अपने वाहन से चलकर 11 बजे सीएचसी परिसर में पहुंच गया। यहां जैसे ही उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर मांगा तो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आने की खबर हर तरफ फैल गई। डिप्टी सीएम ने रजिस्टर को चेक किया तो वह दंग रह गये। चार चिकित्सक सहित 11 कर्मचारी बिना किसी सूचना के गैरहाजिर मिले। पता चला कि एक एलटी कोविड का सैंपल लखनऊ ले जाने के लिए अटैच है, जब इनके बारे में सीएमओ से पूछा तो वह भी कुछ जवाब नहीं दे सकीं। लापरवाहियों की भरमार पर नाराज डिप्टी सीएम ने कहा आप जिम्मेदारी सही से निभा नहीं रही हैं, अब मुझे ही कुछ करना पड़ेगा। डिप्टी सीएम ने करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया तो उन्हें यहां गंदगी, फटी चादरें व पानी की बदहाल व्यवस्था मिली। उन्होंने अपर निदेशक से शुक्रवार शाम तक पूरी रिपोर्ट तलब की है।

प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इस समय अस्पतालों का दौरा करके वहां की स्वास्थ्य सुविधाएं परख रहे हैं। शुक्रवार को वह लखनऊ से आकर सीधे सीएचसी महमूदाबाद पहुंचे। सबसे पहले महिला विंग गये। यहां उन्होंने भर्ती मरीजों को देखा, बिना कुछ पूछे ही वह सीधे अपने वाहन में बैठकर करीब 200 मीटर दूर सीएचसी के मुख्य परिसर में 11 बजे दाखिल हुए। सबसे पहले अंदर जाकर उपस्थित रजिस्टर को चेक किया तो उसमें चार चिकित्सक सहित 11 कर्मी अनुपस्थित मिले। जब सीएचसी अधीक्षक डॉॅ. दिनेश त्रिपाठी से इनके गैरहाजिर रहने का कारण पूछा तो वह कुछ नहीं बता सके। इनका कोई अवकाश प्रार्थनापत्र भी मौजूद नहीं था। उन्होंने अधीक्षक को फटकार लगाई कि मौखिक ही छुट्टी दे देते हो। एक एलटी राहुल चौधरी यहां एक साल से गैरहाजिर मिले।

अधीक्षक ने बताया कि सीएमओ ने इन्हें लखनऊ में कोविड सैंपल ले जाने के लिए अटैच कर रखा है। डिप्टी सीएम ने कहा अब तो लखनऊ सैंपल नहीं जा रहा है। सीतापुर लैब में ही जांच हो रही है। इस पर डिप्टी सीएम ने अधीक्षक को सीएमओ को फोन करने को कहा। डिप्टी सीएम ने कहा सीएमओ जरा बताइए राहुल चौधरी कहां हैं, सैंपल तो एक साल से नहीं जा रहा है। आज यह क्या, कितने सैंपल लेकर गये हैं। इन सवालों का सीएमओ उधर से कोई जवाब नहीं दे सकीं। डिप्टी सीएम ने सीएमओ से पूछा पिछली बार आप कब यहां पर निरीक्षण करने आईं थीं। सीएमओ ने बताया कि दो दिन पहले ही। इसके बाद डिप्टी सीएम का पारा और अधिक चढ़ गया। डिप्टी सीएम बोले आपने यहां पर आकर क्या देखा। एलटी एक साल से गायब है, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप सिंह ज्वॉइनिंग करने के बाद दिसंबर से नदारद हैं। बिना बताए कर्मचारी गैर हाजिर है। आखिर क्या निरीक्षण किया था। नाराज होकर डिप्टी सीएम ने कहा गलत बात है, आप ठीक से जिम्मेदारी निभा नहीं रही हैं। अब मुझे ही कुछ करना पड़ेगा। इस तरह से बिल्कुल काम नहीं चलेगा। इसके बाद डिप्टी सीएम ने अपर निदेशक को फोन कर शुक्रवार शाम तक पूरी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। 

ओटी में मिले जंग लगे उपकरण, वाटर कूलर से पानी गायब
डिप्टी सीएम ने ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया। थियेटर में उन्हें जंग लगे उपकरण मिले। जिस पर अधीक्षक को फटकार लगाई बोले कि क्या इनसे ऑपरेशन होते हैं। जाते समय जब वाटर कूलर से पानी पीने के लिए टोटी खोली तो पानी ही नहीं आ रहा था। अधीक्षक से पूछा तो बोले यह खराब है तो उन्होंने कहा कि इसको बनवाने के लिए आपने क्या प्रयास किए अधीक्षक कोई सही जवाब नहीं दे सके। डिप्टी सीएम ने इमरजेंसी वार्ड, होम्योपैथी, औषधि वितरण कक्ष, कोविड हेल्प डेस्क भी देखी। डिप्टी सीएम के आने की खबर मिलने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंबरीश गुप्ता, उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा, सीओ रविशंकर प्रसाद मौके पर पहुंचे। 

फेसबुक लाइव से हुई जानकारी
डिप्टी सीएम के महमूदाबाद अस्पताल निरीक्षण का वीडियो फेसबुक पर लाइव हो रहा था। इस वीडियो को देखकर ही उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा, सीओ रविशंकर प्रसाद सहित अन्य तमाम भी सीएचसी पहुंचे। डिप्टी सीएम के सीएचसी महमूदाबाद का निरीक्षण करने की सूचना मिलते ही आस पड़ोस की सीएचसी में हड़कंप मच गया। सीएचसी पहला,  रामपुर मथुरा व रेउसा में भी कर्मचारी अलर्ट हो गये। जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में भी साफ सफाई का दौर शुरू हो गया। कर्मचारी अपनी-अपनी ड्रेस पहनकर ड्यूटी पर दिखाई दिए।

 पांच साल से खराब पड़ी एक्सरे मशीन
डिप्टी सीएम से खराब पड़ी एक्सरे मशीन की शिकायत मोहम्मद इरफान मंसूरी, अय्यूब अहमद डंप्पी ने की। शिकायत करते हुए कहा कि वर्ष 2017 से एक्सरे मशीन खराब पड़ी है। जिसके चलते मरीज परेशान हो रहे है। बाहर से जांच करवानी पड़ रही है। जिस पर डिप्टी सीएम ने सीएमओ व अपर निदेशक को मशीन ठीक करवाने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम जिस समय निरीक्षण कर रहे थे। उस दौरान उन्हें दो सफाई कर्मचारी दिखाई दिए। पहले उनसे हालचाल लिया। उसके बाद पांच सौ रुपये का नोट निकालकर उनको दे दिया। डिप्टी सीएम ने कहा आप दोनों लोग आधे-आधे कर लेना। मन लगाकर साफ सफाई करो।

बेचो एंबुलेंस बढ़ाओ राजस्व
डिप्टी सीएम ने सीएचसी का निरीक्षण करने के बाद परिसर में बने सरकारी आवासों को भी देखा। आवास जाते समय उन्हें रास्ते में कबाड़ में खड़ी एंबुलेंस दिखाई दी। अधीक्षक से पूछा यह एंबुलेंस कैसी है तो उन्होंने बताया यह कबाड़ हो चुकी है। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा इन एंबुलेंस को बेच दो और राजस्व बढ़ाओ। डिप्टी सीएम ने अस्पताल में दवा लेने आए मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बातचीत की। डिप्टी सीएम ने पूछा क्या यहां पर दवाएं मिल रही है तो मरीजों ने कहा हां कुछ दवाएं मिल जाती है। वहीं फर्श पर बैठी एक महिला को देखकर डिप्टी सीएम फर्श पर ही बैठकर उसका हालचाल लेने गये।

बाराबंकी : अस्पताल में गैर हाजिर मिले कर्मी तो पुष्टि करने मेले में पहुंचे डिप्टी सीएम
बाराबंकी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के चौथे ही दिन शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुुर्सी भी पहुंच गए। यहां उनके अचानक पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान उन्हें एक डॉक्टर समेत तीन कर्मचारी गायब मिले। उनके बारे में बताया गया कि ब्लॉक में लगे स्वास्थ्य मेले में गए हैं। डिप्टी सीएम माने नहीं और मेले में पहुंचकर इसकी पुष्टि की। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मरीज के साथ भगवान जैसा व्यवहार करो।

दोपहर करीब एक बजे जब अस्पताल में थोड़े मरीज थे। इस दौरान अपनी गाड़ी परिसर से कुछ दूर पहले रुकवाकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। काफी देर तक उन्होंने चुपचाप व्यवस्था का हाल लिया। कोई कुछ जान नहीं पाया। मगर जैसे ही स्वास्थ्य कर्मियों को मालूम पड़ा कि सामने डिप्टी सीएम खड़े हैं तो हड़कंप मच गया। श्री पाठक ने केंद्र में सफाई व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिए। अंदर पहुंचकर उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर मांग लिया। रजिस्टर का अवलोकन करने के बाद उन्हें अस्पताल में डॉ. अर्जुन चौधरी, स्वास्थ्य कर्मी इकबाल हुसैन जैदी व प्रमोद सैनी नदारद मिले। फार्मासिस्ट एसके भारती ने बताया कि डॉ. चौधरी बड्डूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अटैच हैं। अन्य कर्मचारी निंदूरा ब्लॉक में आयोजित स्वास्थ्य मेले में गए हैं। यह सुनने के बाद उप मुख्यमंत्री ने फार्मासिस्ट को अपने साथ लिया और निंदूरा ब्लॉक पहुंच गए। यहां स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण करने के दौरान उन्हें जब पता लगा कि डॉक्टर व कर्मचारी यहां हैं तब वह संतुष्ट हुए। डिप्टी सीएम ने सीएचसी घुंघटेर के अधीक्षक डॉ. आरपी वर्मा को निर्देश दिया कि मरीजों के साथ शालीन व्यवहार करें। उन्हें भगवान का दर्जा दें।

पांच दिन के अंदर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दो बार जिले की स्वास्थ्य सेवाएं परखीं। दोनों बार बिना बताए अस्पतालों में पहुंच गए। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दंग हैं। सीएमओ डॉ. रामजी वर्मा ने सभी सीएचसी व पीएचसी के चिकित्साधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि अगर गैर हाजिर रहे तो वेतन काटा जाएगा। कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। लोगों का कहना है कि निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गईं उनका निस्तारण हो तब तो बात बने। लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल की हृदय रोग विभाग की ओपीडी साढ़े तीन माह से बंद है। रोज दर्जनों लोग लौट रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करते वक्त डिप्टी सीएम के सामने यह बात उजागर हुई थी। मगर डॉक्टर की तैनाती चार दिन बाद भी नहीं हो सकी है। हालांकि जिला अस्पताल में पर्चा बनाने के लिए दो और काउंटर बना दिए गए हैं और वाटर प्लांट व पंखे ठीक कराए गए हैं। संवाद

new ad