वाराणसी समेत आसपास मौसम का मिजाज दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है। दिन में तीखी धूप होने के साथ ही गर्म हवा ऐसी चल रही है कि चेहरा झुलस जाए। रविवार 12 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल था।
दोपहर एक बजे तो शहर की कई सड़कों पर चलने में ऐसा लग रहा है कि जैसे आसमान से आग बरस रही हो। हालांकि शाम को चल रही हवा में थोड़ी नमी देखने को मिली, इस वजह से गर्मी से राहत मिली। हालांकि अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी जारी है। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक है।
शनिवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस की जगह रविवार को बढ़कर 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर मौसम में बदलाव की वजह से बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी की संभावना है लेकिन इसका असर वाराणसी समेत आसपास के जिलों में देखने को नहीं मिलेगा।