Monday , November 25 2024

कलेक्ट्रेट में इंग्लिश दफ्तर के अभिलेखागार में आग, रिकॉर्ड जला

देवरिया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित इंग्लिश दफ्तर के अभिलेखागार में गुरुवार की रात रहस्यमय ढंग से आग लग गई। करीब 20 हजार महत्वपूर्ण सरकारी पत्रावलियां जल गईं। दमकल की चार गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डीएम, एसपी, एडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने अभिलेखागार का जायजा लिया।_1484934903
 
हालांकि प्रशासन का दावा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है। इसमें अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड और जिला अग्निशमन अधिकारी शामिल हैं। कमेटी तीन दिन के भीतर डीएम को रिपोर्ट सौंपेगी। डीएम के संयुुक्त कार्यालय में अभिलेखागार स्थित है। कर्मचारी बुधवार की शाम पांच बजे अभिलेखागार में ताला बंद कर घर चले गए। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड्स ने भोर में करीब चार बजे अभिलेखागार से लपटें और धुआं निकलते देखा।

सुरक्षाकर्मियों ने सूचना अफसरों और कर्मचारियों को दी। यह खबर सुनते ही जो जिस हालत में था, मौके के लिए निकल भागा। दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई। करीब पांच बजे बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। फिर दमकल की गाड़ियां आग बुझानेे में जुट गईं। भोर में ही डीएम अनिता श्रीवास्तव, एसपी मोहम्मद इमरान, एडीएम वित्त एवं राजस्व बीएल मौर्य समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जली हुई पत्रावलियों को अभिलेखागार से निकालकर कर्मचारियों ने धूप में सुखाया। इस बाबत डीएम अनिता  ने बताया कि तीन सदस्यों की जांच कमेटी के रिपोर्टं के बाद दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

अभिलेखागार में शासन और राजस्व परिषद की संदर्भ पंजिका, न्याय सहायक, राजस्व सहायक, एलबीसी, टीएसी, पुराने वेतन पंजिकाएं, सत्यापन के लिए आए चरित्र और जाति प्रमाण पत्र, उप भूमि अध्याप्ति कार्यालय के रिटायर कर्मचारियों की व्यक्तिगत पत्रावलियां, हैसियत और चरित्र प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के पुराने रिकॉर्ड, रिटायर अमीन और अन्य कर्मचारियों की व्यक्तिगत पत्रावलियां, गजट आदि जलकर राख हो गए।