Saturday , January 18 2025

13 दिन से थी लापता: भदोही में कुएं से मिला बोरी में बंद युवती का शव, हाथ-पैर बांधकर निर्दयता से हत्या

यूपी के भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के सोबरी गांव स्थित एक कुएं से भयानक बदबू आने लगी। ग्रामीणों ने देखा तो कुएं में बोरी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार शाम ग्रामीणों की मदद से बोरी को बाहर निकाला और उसे खोला तो सभी के होश उड़ गए। बोरी में एक युवती का शव था, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। इस बात की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई।

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शनिवार सुबह मृतका की शिनाख्त गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के शिखापुर निवासी  शशिकला (18) के तौर पर हुई। वह 13 दिन से लापता थी। परिजनों ने अपहरण कर हत्या और शव को बोरे में बांधकर कुएं में फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। 

पिछले साल हुई थी शादी

शिखापुर गांव निवासी श्याम किशोर पांडेय की पुत्री शशिकला की शादी बीते साल मई माह में हुई थी। गौना नहीं होने के कारण वह मायके में रह रही थी। श्याम किशोर के मुताबिक, 14 मई की शाम करीब साढ़े सात बजे शशिकला किसी काम से घर से बाहर निकली लेकिन वापस नहीं लौटी।

रात 10 बजे तक खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बाद में थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी। आरोप लगाया कि पुलिस ने थाने से वापस कर दिया और 16 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट अज्ञात में दर्ज की गई। उसके बाद भी कहीं कुछ पता नहीं चला। 

…तो जिंदा होती मेरी बेटी

श्याम किशोर ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि घर से करीब 15 किमी दूर ऊंज थाना क्षेत्र में एक युवती का शव मिला है। मौके पर पहुंचे तो शव मेरी बेटी का था। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि यदि नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा गया होता तो शायद उनकी बेटी जिंदा होती।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया कि शुक्रवार शाम को ही बोरे में बंधा हुआ शव बरामद किया गया था। जिस युवती का शव है वह गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है।

new ad