Saturday , January 18 2025

GBC 3.0: आप सांसद संजय सिंह बोले- निवेश के नाम पर सरकार ने जनता को फिर दिखाए झूठे सपने

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह।

उत्तर प्रदेश सरकार के तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि निवेश के नाम पर प्रदेश की जनता को एक बार फिर से झूठे सपने दिखाए हैं।

सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के नाम पर खर्च कर दिया। पीएम से लेकर सीएम तक ने हवा-हवाई वादे करके जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है।

सांसद ने कहा कि वर्ष 2018 में सरकार ने इसी तरह से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी किया था। इस पर 65.15 करोड़ रुपये सिर्फ सजावट पर खर्च किए गए थे लेकिन एक भी निवेश का प्रस्ताव जमीन पर नहीं उतरा।
उन्होंने कहा कि सरकार इस बार भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए 80 हजार करोड़ मूल्य की 1406 परियोजनाओं को साकार करने का झूठा सपना दिखा रही है।

इससे पहले वो पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 61.8 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाएं और दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 67 हजार करोड़ रुपये की 290 परियोजनाओं में निवेश का दावा किया गया था। पर वह निवेश कहां हुआ, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

new ad